Joke 1:
पहला दोस्त - खुशी और अफसोस की मिक्स फीलिंग कब आती है...?
.
दूसरा दोस्त - मुझे क्या पता, तू ही बता दे।
.
पहला दोस्त - जब स्कूल में साथ पढ़ी हुई लड़की बोल दे कि
मैं उन दिनों तुमको बहुत पसंद करती थी...!
Joke 2:
डॉक्टर - आपने आने में देर कर दी...
.
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) -
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
.
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो...!
Joke 3:
पड़ोस की एक वृद्ध महिला बार-बार घर से
अंदर-बाहर आ जा रही थी...!
.
पप्पू ने पूछा कोई प्रॉब्लम तो नहीं...?
सब ठीक है ना...?
.
तो वृद्ध महिला बोली - अरे बेटा, मेरी बहु योगा
सीख रही है और वो सिखाने वाला बाबा बोल रहा है
.
सास को अंदर लो, सास को बाहर निकालो,
सास को अंदर लो, सास को बाहर निकालो...!
Joke 4:
पप्पू ने पूछा - कैसे हैं बाबाजी...?
बाबाजी बोले - हम तो साधू हैं बेटा...
हमारा 'राम' हमें जैसे रखते हैं, हम वैसे ही रहते हैं...!
.
तुम तो सुखी हो ना बच्चा...?
.
पप्पू बोला - हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी...
हमारी 'सीता' हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं...!
Joke 5:
एक दुखियारा पति बीवी की डांट सुनकर बाहर निकला
और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया...
.
.
फिर कुत्ते से बोला - तुझमें और मुझमें
सिर्फ दो पैरों का ही फर्क है,
बाकी हालात एक जैसे ही हैं...!
Joke 6:
एक आदमी काम पर से थक-हार कर घर आया...
.
पत्नी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने
पिता के पास पहुंचा... साइंस-39, इंग्लिश-46, मैथ्स-30
.
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी अपने बेटे से- ये मार्क्स आए
हैं, गधे शर्म नहीं आती? नालायक है तू नालायक।
.
पत्नी - अरे आप सुनो तो...
.
आदमी - तू चुप बैठ... तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे।
फिर अपने बेटे से - अरे तेरा बाप दिनभर मेहनत करता है और
तू ऐसे मार्क्स लाता है।
.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए सुनता रहता है...
.
पत्नी - अरे सुनो तो...
.
आदमी - तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं
इसे...
.
पत्नी (इस बार तेज आवाज में) - अरे सुनो पहले... सुबह
अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है...!
You may also like
अनन्या पांडे ने मालदीव की सैर का लिया मजा, शेयर की खूबसूरत यादें
IIM Ahmedabad ने दुबई Campus का उद्घाटन किया, पहले MBA Batch में 23% Women
GST Reforms और Food Price Drop से FY26 में India की CPI Inflation घटकर 3.1%
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लड़की ने तेलुगू सिनेमा में मचाई सनसनी, Mirai की हसीना रितिका नायक के बारे में जानिए सब
13 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से